नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका की सात दिनों की यात्रा के तरत डबलिन पहुंच गए हैं। 60 साल में आयरलैंड पहुंचने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। यहां पीएम अपने समकक्ष से मिलने के अलावा भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। आयरलैंड में मोदी डबलिन सिटी सेंटर के सरकारी भवन में प्रधानमंत्री इंडा केनी के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद केनी, मोदी के सम्मान में कामकाजी भोज का आयोजन करेंगे।
यात्रा के बारे में मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, हम आने वाले वर्षों में आयरलैंड के साथ आर्थिक संबंधों और लोगों के बीच सम्पर्क को और मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं। भारत और आयरलैंड के बीच संबंध स्वतंत्रता के बाद से ही हैं और साल 2013 में दोनों देशों के बीच वस्तु और सेवाओं का कुल कारोबार 2.48 अरब यूरो था।
आयरलैंड के बाद पीएम यूएस जाएंगे। पीएम बनने के बाद मोदी की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। पीएम इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में हिस्सा लेंगे और सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सीट के लिए दबाव बनाएंगे। भारत अर्से से इसकी मांग कर रहा है।
ये है अमेरिकी दौरे का प्लान
प्रधानमंत्री 24-25 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। जहां वह संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवेलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे गए डिनर में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद 26 सितंबर को मोदी कैलिफोर्निया जाएंगे, जहां विदेश मंत्रालय की ओर से भारत और अमेरिका के बीच उद्योग बढ़ाने के एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे। 27 सितंबर को पीएम फेसबुक और गूगल के हेडक्वार्टर जाएंगे।
अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले सरकार ने अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले को हरी झंडी दे दी है। वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले इस सौदे को लेकर कुछ सालों से बातचीत चल रही थी। करीब 3 अरब डॉलर के इस सौदे के दौरान भारत-अमेरिका से 15 अपाचे हेलिकॉप्टर और 22 हेवीलिफ्ट चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे।